Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

26. नास्तिक से आस्तिक

बहुत सारे लोग बचपन में नास्तिक होते हैं पर उन पर प्रभु कृपा करते हैं और उनके जीवन में वे प्रभु का कुछ ऐसा चमत्कार देखते हैं जिससे प्रभु के लिए आस्था कायम हो जाती है । आज ऐसी ही एक कथा आपको सुनाते हैं । एक शहर में एक अंग्रेजी दवाई की दुकान थी जिसका मालिक प्रभु का भक्त था । वह रोज सुबह और शाम दुकान में प्रभु की फोटो के आगे अगरबत्ती लगाता , हाथ जोड़ता और पाठ करता । यह देखकर उसका इकलौता बेटा मुस्कुराता क्योंकि वह नास्तिक था । पिता बूढ़ा हो गया था और जब अंत समय आया तो उसने अपने बेटे को बुलाया और कहा कि दुकान पर प्रभु की फोटो को देखकर हाथ जोड़ ने और अगरबत्ती लगाने का नियम मुझे वचन के रूप में दो । अपने पिता की अंतिम इच्छा मानते हुए बेटे ने वचन स्वीकार कर लिया । पिता का देहांत हो गया और बेटा दुकान संभालने लगा । वह बिना मन के पिता को दि ए वचन को निभाने के लिए प्रभु की फोटो पर रोज दो समय हाथ जोड़ता और अगरबत्ती लगा ता ।  एक बार शाम 7 बजे बिजली चली गई और दुकान में अंधेरा छा गया । तभी एक आदमी आया और डॉक्टर की पर्ची दिखाकर कहा कि मेरी बूढ़ी माँ बहुत बीमार है और डॉक्टर ने कहा है कि घंटे भ

25. प्रभु की जय

पुराने लोगों में प्रभु की जय बोलने की आदत होती थी । वे सोते-उठते, चलते-फिरते, खाते-पीते प्रभु की जय बोलते थे । यह सिद्धांत है कि प्रभु की निरंतर जय बोलने वाले के जीवन में निरंतर जय होती है । उसका मंगल-ही-मंगल होता है और कभी अमंगल नहीं होता । यह एक बहुत अच्छी आदत है जिसे जीवन में हमें भी अपनानी चाहिए । एक राजा का बड़ा बगीचा था जिसमें बहुत तरह के फल-फूल लगे थे । बहुत सारे माली काम करते थे । उसके प्रधान माली की आदत थी कि हर समय प्रभु की जय बोलता रहता था । प्रत्येक रविवार प्रधान माली टोकरी में फल लेकर राजमहल जाता और चूंकि राजा फलों का शौकीन था सो वह फल खाता था । एक रविवार माली ने सोचा कि आज कौन-सा फल लेकर जाऊं ? उसने नजर दौड़ाई और नारियल ले जाने का मन हुआ तभी उसके मुँह से निकल गया कि प्रभु की जय हो । उसका मन बदल गया और वह नारियल की जगह अंगूर की टोकरी लेकर राजमहल गया । राजा विनोदी स्वभाव का था , उस ने अपने प्रिय माली को पास बैठा लिया । वह एक अंगूर खाता और एक अंगूर विनोद में माली के माथे पर मारता । माली के माथे पर जैसे ही अंगूर लगता वह कहता प्रभु की जय हो । राजा से रहा नहीं गया और